Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर इजाजत हो तो,हम तुम्हें आफताब लिख दें। तेरी इन

अगर इजाजत हो तो,हम तुम्हें आफताब लिख दें। तेरी इन झील सी आंखों पर ,एक किताब लिख दे। तेरे लबों को लिखे कमल, हुशन को आग लिख दें। तुम कहो तो तुम्हें बना ले कविता, अल्फाज ए शायरी लिख दे। बन जाओ तुम गजल मेरी, तुम्हें हमनसी जान शी हमराज लिख दे।

©Suneel Nohara
  अगर हो इजाजत,,, Anshu writer अदनासा- Anupriya Ashutosh Mishra एक अजनबी