Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक रोज़ वो शक्श दूर हो जाएगा, विश्वास सारा चकनाचूर

इक रोज़ वो शक्श दूर हो जाएगा,
विश्वास सारा चकनाचूर हो जाएगा।
प्रेम में जब, सब कुछ लुटा दोगे तुम
तुम्हे छोड़ने को वो मजबूर हो जाएगा।।

और ये दर्द ही तुम्हारी दवा हो जाएगा,
इश्क का जो फितूर है हवा हो जाएगा।
वो आगे बढ़ जाएगा, अपनी जिंदगी में,
वो फिर से किसी का खुदा हो जाएगा।।

©Shravan Sharma 
  #bajiraomastani #bpraak