Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एहसास के साथ आँखो मे नमी रही मोहब्बत की चौख

White एहसास के साथ आँखो मे नमी रही 
मोहब्बत की चौखट कुछ कमी रही 


कोई तो दर्द दिल मे ही छुपा रह गया 
लब पे अब भी उनके यही खुशी रही
 

नहीं  जचता  यहाँ  से लौटकर जाना 
अजब इस शहर से भी वाबस्तगी रही 


नई नस्लें, दिया की रह गयी  लेकिन 
पुराने ख्याल से ही घर मे रोशनी रही 


बदलते दौर से हम तो वाकिफ हो गए 
 तल्ख़ लहज़े मे उनके यहाँ सादगी रही

©SHIVAM MISHRA
  #sunset_time 
#Love 
#SAD 
#poem  R Ojha  अdiति  ㄗ尺ム匕工  Byomkesh  Kshitija