Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं चुप हूँ ताकि सही से सुन सकूँ, हर बार शोर नहीं

मैं चुप हूँ ताकि सही से सुन सकूँ,

हर बार शोर नहीं होता,

कई बार सन्नाटे में भी स्पष्ट सुनाई नहीं देता। तेज हवा के साथ उड़ता, न ठहरने वाला मन, जिसे चलते रहना है, कहीं भी, कभी भी, दिशाहीन, जाना कहाँ है पता नहीं, बस बिना रूके चलते रहना है। काली घटाओं - सा भरा हुआ आकुल मन, जो बहुत कुछ ढो रहा है, न बरसता है, न ढोना ही छोड़ता है।
मैं चुप हूँ ताकि सही से सुन सकूँ,

हर बार शोर नहीं होता,

कई बार सन्नाटे में भी स्पष्ट सुनाई नहीं देता। तेज हवा के साथ उड़ता, न ठहरने वाला मन, जिसे चलते रहना है, कहीं भी, कभी भी, दिशाहीन, जाना कहाँ है पता नहीं, बस बिना रूके चलते रहना है। काली घटाओं - सा भरा हुआ आकुल मन, जो बहुत कुछ ढो रहा है, न बरसता है, न ढोना ही छोड़ता है।

तेज हवा के साथ उड़ता, न ठहरने वाला मन, जिसे चलते रहना है, कहीं भी, कभी भी, दिशाहीन, जाना कहाँ है पता नहीं, बस बिना रूके चलते रहना है। काली घटाओं - सा भरा हुआ आकुल मन, जो बहुत कुछ ढो रहा है, न बरसता है, न ढोना ही छोड़ता है।