Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पहली नज़र में सुन्दर दिखने वाला वास्तव में सु

White पहली नज़र में सुन्दर दिखने वाला
वास्तव में सुन्दर हो यह ज़रूरी नही
लेकिन जो "कल्याणकारी" है
वही हमारे लिये दीर्घकाल में सुन्दर हो जाता है 
उदाहरण के लिये हमारे माता - पिता 
वे न तो कोई Mr Universe है न ही Ms World
बावजूद इसके वे हमारे लिये बहुत प्रिय है
क्यूँकि हम जानते है कि वे हमारे हितैषी है 
और शुभचिंतक साथी है 
जो सदा हमारे कल्याण के समर्थक है
इसलिये हमारे लिये वह बहुत अधिक सुन्दर 
और पूज्य  हो जाते है 

अर्थात सुन्दरता वही है
जो "कल्याणकारी" हो...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Moon #love