Nojoto: Largest Storytelling Platform

आना जाना लगा रहेगा। तेरा रूठना मेरा मनाना चला रहेग

आना जाना लगा रहेगा।
तेरा रूठना मेरा मनाना चला रहेगा।
दिल कब तक टूटेगा?
जुड़ने को तुझसे कोई मिला रहेगा।
बता ये सिलसिला कब तक चलेगा?
तेरा यु छत पर आना,
मेरा रोज माफी माफी मांगना,
क्या तेरा दिल कभी ना जुकेगा?
मेरे इस निस्वार्थ प्यार को
तेरा साथ कभी ना मिलेगा??
ऐसी कोई खता तो की नहीं है,
सजा तू यू जो दे रही है,
चला जाऊंगा एक दिन दर से तेरे
शायद तब तेरा ख्वाब नींद से उठेगा।
ढूंढता फिरेगा चारो दिशाओं में,
ये वक्त, ये समा फिर ना मिलेगा।
रोए गी तेरी आंखो  मेरी याद में
देदी सजा जो तूने प्यार मे,
देर हो चुकी है वो ज़ालिम 
सच्चा प्यार फिर ना मिलेगा।
आना जाना लगा रहेगा,
गया जो टूटते  तुझसे फिर ना मिलेगा।
ना मिलेगा तुम्हे गलियों में,वो ख्वाब में,
दिल की तनहाई में,आंखो की गहराई में,
सोचती रह जाएगी तू...
क्या वो शख्स फिर ना मिलेगा??
@mahek
(monika makwana) #aanjana
#Mahek
आना जाना लगा रहेगा।
तेरा रूठना मेरा मनाना चला रहेगा।
दिल कब तक टूटेगा?
जुड़ने को तुझसे कोई मिला रहेगा।
बता ये सिलसिला कब तक चलेगा?
तेरा यु छत पर आना,
मेरा रोज माफी माफी मांगना,
क्या तेरा दिल कभी ना जुकेगा?
मेरे इस निस्वार्थ प्यार को
तेरा साथ कभी ना मिलेगा??
ऐसी कोई खता तो की नहीं है,
सजा तू यू जो दे रही है,
चला जाऊंगा एक दिन दर से तेरे
शायद तब तेरा ख्वाब नींद से उठेगा।
ढूंढता फिरेगा चारो दिशाओं में,
ये वक्त, ये समा फिर ना मिलेगा।
रोए गी तेरी आंखो  मेरी याद में
देदी सजा जो तूने प्यार मे,
देर हो चुकी है वो ज़ालिम 
सच्चा प्यार फिर ना मिलेगा।
आना जाना लगा रहेगा,
गया जो टूटते  तुझसे फिर ना मिलेगा।
ना मिलेगा तुम्हे गलियों में,वो ख्वाब में,
दिल की तनहाई में,आंखो की गहराई में,
सोचती रह जाएगी तू...
क्या वो शख्स फिर ना मिलेगा??
@mahek
(monika makwana) #aanjana
#Mahek