Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सोचा करते थे । कैसे रह पायेंगे तुम्हारे बिना ॥

कभी सोचा करते थे ।
कैसे रह पायेंगे तुम्हारे बिना ॥
देखो तुम्हारी जुदाई ने हमें
तन्हा रहना सीखा दिया ।
कभी जमाने के रंग से वाकिफ नही थे।
आज तेरी बेवफाई ने 
वह रंग भी दिखा दिया ॥

©Shakuntala Sharma
  #Likho बेवफाई ने सब सीखा दिया ।

#Likho बेवफाई ने सब सीखा दिया । #शायरी

608 Views