Nojoto: Largest Storytelling Platform

बनारसी प्यार गुलाब सूखा हो चाहे ताज़ा, तुम्हें

बनारसी प्यार

गुलाब सूखा हो चाहे ताज़ा, 

तुम्हें बनारस याद दिलायेगा ।

क्षणभर के लिए हीं सही, 

पर आँखों को ज़रूर नम कर जायेगा ।।

जब जब बन्द करोगे आँख, 

ज़ेहन में बस इक खयाल आयेगा ।

काश की लौट आता वहीं पल, 

दिल फ़िर से बनारसिया बन पगलायेगा ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी बनारसी प्रेम
बनारसी प्यार

गुलाब सूखा हो चाहे ताज़ा, 

तुम्हें बनारस याद दिलायेगा ।

क्षणभर के लिए हीं सही, 

पर आँखों को ज़रूर नम कर जायेगा ।।

जब जब बन्द करोगे आँख, 

ज़ेहन में बस इक खयाल आयेगा ।

काश की लौट आता वहीं पल, 

दिल फ़िर से बनारसिया बन पगलायेगा ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी बनारसी प्रेम
nojotouser6137488637

Raone

New Creator