कलम ये दिल कहता है तुमको,बेवफा मैं यार लिख डालूं। जो हासिल है सभी को,ऐसा तेरा प्यार लिख डालूं।। सुना है मैंने भी वो सब,जो करते हो हम से छुपकर। तुम्हारी हर एक हरकत को,अभी सरकार लिख डालूं।। ये दिल कहता है तुमको,बेवफा मैं यार लिख डालूं। मेरी चाहत को रुसवा कर,कन्ही तो दिल लगाये हो। यूँ दिल को बांटते हो तुम,तुम्हे दिलदार लिख डालूं।। ये दिल कहता है तुमको,बेवफा मैं यार लिख डालूं। मैं डरता हूँ उस शोहरत से,जिसे तुम कर रहे हासिल। ना कर मजबूर मुझको यूँ,तुझे बाजार लिख डालूं।। ये दिल कहता है तुमको,बेवफा मैं यार लिख डालूं। ©Anand Singh Paliwal #kalam #Ye #Dil #kahta #Hai shayri queen mahi Shayarana kiran kee kalam se Priyanka Modi Prachu Modi