Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आनंददायी अवसर था मेरे लिए क्योंकि यहां मैं खि

ये  आनंददायी  अवसर था मेरे लिए
क्योंकि यहां मैं खिल सकता हूं  पूरी तरह  अपने लिए
हाँ विचलित कर सकती  थीं  काँटों की परिधि
और स्पर्धाओं  क़े दबाव  भी गुमराह कर सकते थे मुझे हमेशा क़े लिए
किन्तु  थीं वहा  सत्य और सब्र की  चिंगारिया
अस्तित्व मे मेरे लिए
और  ये थीं  उस अर्थहीन आनंद की  बेहद नाजुक घड़ी
यहां शून्य  का मुक्ति सागर  स्वछंद  भाव से
लहरा रहा  था  मेरे लिए
आज पहली बार  चूमा था सूरज  नेमेरा  नग्न  चेहरा
एक  आनंद की  उर्मि  उठी  थीं  आज  गगन की
विस्तीर्णंता नापने क़े लिए
और झंझावत क़े  अशांत क्षेत्र  भी आज
निसतेज़ होने  लगे है  मेरे लिए

©Parasram Arora मेरे लिए.....
ये  आनंददायी  अवसर था मेरे लिए
क्योंकि यहां मैं खिल सकता हूं  पूरी तरह  अपने लिए
हाँ विचलित कर सकती  थीं  काँटों की परिधि
और स्पर्धाओं  क़े दबाव  भी गुमराह कर सकते थे मुझे हमेशा क़े लिए
किन्तु  थीं वहा  सत्य और सब्र की  चिंगारिया
अस्तित्व मे मेरे लिए
और  ये थीं  उस अर्थहीन आनंद की  बेहद नाजुक घड़ी
यहां शून्य  का मुक्ति सागर  स्वछंद  भाव से
लहरा रहा  था  मेरे लिए
आज पहली बार  चूमा था सूरज  नेमेरा  नग्न  चेहरा
एक  आनंद की  उर्मि  उठी  थीं  आज  गगन की
विस्तीर्णंता नापने क़े लिए
और झंझावत क़े  अशांत क्षेत्र  भी आज
निसतेज़ होने  लगे है  मेरे लिए

©Parasram Arora मेरे लिए.....