Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब बात देश की आती है तब सारी दूसरी बातें एक तरफ रह

जब बात देश की आती है तब सारी दूसरी बातें एक तरफ रह जाती हैं,जब राष्ट्रीय त्यौहार आते हैं तब बाकी सारे त्यौहार फीके से लगते हैं।चाहे हम किसी भी धर्म से हो,हमारा राष्ट्रीय धर्म तो एक ही है।चाहे हम किसी भी उम्र और तब्बके के हों, हैं तो हम हिंदुस्तानी ही। एक छोटा सा बच्चा भी मेरे देश का झंडा जब हाथ में लेता है, फक्र महेसुस करता है। जय हिन्द।

©Imran Shekhani (Yours Buddy)
  Happy republic day #गणतंत्रदिवस #RepublicDay