Find the Best गणतंत्रदिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C2j7m4LyYIf/?igsh=enM3cTV4NmRvMjh6 #भारत #संविधान #हिंदी #गणतंत्रदिवस #लोकतंत्र #भारतरत्नडॉबाबासाहबआंबेडकरजी #मेराभारतमहान #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreVijay Vidrohi
75वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई! ©Vijay Vidrohi #गणतंत्रदिवस दिवस
#गणतंत्रदिवस दिवस
read moreAnjali Singhal
"जय गणतंत्र जय संविधान, देता सभी धर्मों को मान। भारत की माटी हमारी पहचान, इसकी खुशबू सारे जहान में है विद्यमान। भारतीय-संस्कृति से भी नहीं कोई अंजान, अतिथि को दिया जाता यहाँ पूरा सम्मान। हर कोई गाता इसका गुणगान, देखा न कोई वतन जैसा है प्यारा हिंदुस्तान।।"
read moreRinku Mogare
26 jan republic day आज प्यार का मौसम है, सौहार्द का मौसम है। उल्लास का मौसम है, अभिमान का मौसम है। शहीदों की यादें हैं, संघर्ष की बातें हैं। साहस की कहानी हैं, जो आज सुनानी हैं। सब धर्मों का ये पर्व है, अपने देश पर हमें गर्व है। तिरंगे के आगे हैं नतमस्तक, जन-गण-मन में हैं सावधान। संविधान के नियमों-कानूनों का सभी करें सम्मान। गणतंत्र दिवस की ८४वीं वर्षगांठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏🙏🙏 ©Rinku Mogare #26janrepublicday #गणतंत्रदिवस #संविधान #भारत #India #rinkumogarewrites #mogarekealfaz #ktunsalv
Gurudeen Verma
शीर्षक- अपना यह गणतंत्र दिवस, ऐसे हम मनाये ---------------------------------------------------------------------- (शेर)- महान है अपना गणतंत्र, इस पर गर्व करें हम। नहीं हो इसका अपमान कभी, यह नहीं भूले हम।। --------------------------------------------------------------- अपना यह गणतंत्र दिवस, ऐसे हम मनाये। मानकर इसको दीवाली, घर घर दीप जलाये।। अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।। एक ऐसा स्वर्ण युग, गणतंत्र दिवस लाया है। सभी को सम्मान- अधिकार, इसने दिलाया है।। और अपने संविधान की, महिमा इस दिन सुनाये। अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।। देश का शासन चलाने को, अपना संविधान बना। शिक्षा और चिकित्सा का, सबके लिए प्रावधान बना।। संविधान में वर्णित अधिकारों से, सबको अवगत कराये। अपना यह गणतंत्र दिवस-----------------।। अमिट रहें धर्मनिरपेक्षता, सौहार्द- भाईचारा यहाँ। सलामत रहे हमेशा, यह संविधान हमारा यहाँ।। गणतंत्र की रक्षा के लिए, कौमी एकता हम बढ़ाये। अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गणतंत्रदिवस
Abhishek Trehan
वो ही मेरी मँज़िल है वो ही मेरा रस्ता है उसमें ही मैं रोता हूँ वो मुझमें ही हंसता है छोटी सी एक कहानी है तुम्हें जो सुनानी है भारत ही है पहचान मेरी हिन्दुस्तान भी मुझमें बसता है... सुप्रभात। सभी भारतवासियों को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #गणतंत्रदिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
सुप्रभात। सभी भारतवासियों को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #गणतंत्रदिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreSikandar ( Firaq Kherwari )
हमे जान से , प्यारा है । शहीदों ने देकर जान , बड़े प्यार से, संवारा है । हर हालत मे , इसकी हिफाज़त , यही फर्ज़ , हमारा है । ज़िन्दग़ी तो , आनी- जानी है, अमर देश , हमारा है । धर्म-जाति के झगड़े झूठे, एक ही ख़ून, हमारा है। वसुधैव-कुटुम्ब का नारा ,"फिराक़," सब जग़ ने, स्वीकारा है । यह संकल्प हमारा है, यह गणतंत्र हमारा है। समस्त भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #गणतंत्रदिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
यह संकल्प हमारा है, यह गणतंत्र हमारा है। समस्त भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #गणतंत्रदिवस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreQuotes of Adi
Unity in Diversity की ये मिसाल है। मेरे भारत का हर इंसान एक कमाल है । हिमालय, हिंद महासागर जिसका सम्मान है। हर दिशा में गूंजता ये हमारा अभिमान है। यहाँ साथ खड़े हिंदू मुस्लिम शिख ईसाई है। उत्तर, दक्खन, पूरब, पश्चिम ये सब भाई है। हर गली, घर घर यहाँ पवित्र सब स्थान है। सब मिलके गर्व से कहो ये मेरा हिंदुस्तान है। #हिंदुस्तान #india #ભારત #गणतंत्रदिवस #republicday #પ્રજાસત્તાકદિન #जयहिंद #वन्देमातरम
#हिंदुस्तान #India #ભારત #गणतंत्रदिवस #RepublicDay #પ્રજાસત્તાકદિન #जयहिंद #वन्देमातरम
read moresj.feelcorn #surbhijain
गुलशन इस गुलिसता का यूं ही सजाए रखना , जशन ये आजादी का यूं ही मनाए रखना.. फिर कभी लौटकर न आने पाए वो गुजरा हुआ पल, ए, मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम यूं ही बनाए रखना..... ©sj.feelcorn #surbhijain #GantantraDivas #गणतंत्रदिवस
Imran Shekhani (Yours Buddy)
जब बात देश की आती है तब सारी दूसरी बातें एक तरफ रह जाती हैं,जब राष्ट्रीय त्यौहार आते हैं तब बाकी सारे त्यौहार फीके से लगते हैं।चाहे हम किसी भी धर्म से हो,हमारा राष्ट्रीय धर्म तो एक ही है।चाहे हम किसी भी उम्र और तब्बके के हों, हैं तो हम हिंदुस्तानी ही। एक छोटा सा बच्चा भी मेरे देश का झंडा जब हाथ में लेता है, फक्र महेसुस करता है। जय हिन्द। ©Imran Shekhani (Yours Buddy) Happy republic day #गणतंत्रदिवस #RepublicDay
Happy republic day #गणतंत्रदिवस #RepublicDay
read more