Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है, आज वो थोड़ा सा ना

वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है, 
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है, 
हां, मान तो जाएगा ही, 
ये मुझे पूरा विश्वास है, 
मैं कहती हूं कर लो थोड़ा गुस्सा मुझ पर, 
पर वो मेरी नादानियों को कर देता नज़र अंदाज़ है,
ज़रूरी है वो मेरे लिए बहुत, 
मेरा दिल जो उसके पास है, 
न सोच सकती हूं दूर जाने का मैं कभी, 
मेरी धड़कन तु मेरी सांस है,
ये रिश्ता आज कल वाला नहीं, 
इसमें बंधे दोनों के एहसास है,
सब्र आ जाता है उसे सामने देख, 
उसी पर तो टिकी मेरी सब आस है, 
वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है,
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #UnderTheStars
वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है, 
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है, 
हां, मान तो जाएगा ही, 
ये मुझे पूरा विश्वास है, 
मैं कहती हूं कर लो थोड़ा गुस्सा मुझ पर, 
पर वो मेरी नादानियों को कर देता नज़र अंदाज़ है,
ज़रूरी है वो मेरे लिए बहुत, 
मेरा दिल जो उसके पास है, 
न सोच सकती हूं दूर जाने का मैं कभी, 
मेरी धड़कन तु मेरी सांस है,
ये रिश्ता आज कल वाला नहीं, 
इसमें बंधे दोनों के एहसास है,
सब्र आ जाता है उसे सामने देख, 
उसी पर तो टिकी मेरी सब आस है, 
वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है,
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #UnderTheStars