White उनकी अदाओं का आलम बयान से परे, दिल के हर जख्म को वो हौले से भरे। उनकी खामोशियां ऐसी की नगमा बन जाएं, हम खामोशियों पर भी "इरशाद" कहते जाएं। उनकी हंसी से चिरागों में रोशनी बढ़ी, जुबां खोली तो जैसे कायनात बोल उठी। उनकी हर बात से दिल को राहत आई, हमने भी सिर झुका के "इरशाद" सजाई। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर इरशाद