Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोड़ अपनी राह अकेली दूर कँही चल पड़े हैं हालातों से

छोड़ अपनी राह अकेली
दूर कँही चल पड़े हैं
हालातों से हम तो अपने
समझौता कर चुके हैं..
मजबूर दिल था इसलिए
दिल ही छोड़ चले हैं
तेरे साथ का अब तो
आसरा भी छोड़ चुके हैं..
महफ़िल मे थे तन्हा
दूर सबसे हो चुके हैं
रिश्ते हैं सब उदास 
उनसे नाता तोड़ चले हैं..
छोड़ अपनी राह अकेली
दूर कँही चल पड़े हैं..

©Jai Pathak
  #dawnn