Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब लाए हो उसे तुम इस दुनिया में तो उसे इस दुनिया म

जब लाए हो उसे तुम इस दुनिया में तो
उसे इस दुनिया में रहने तो दो....

जीवन दिया है जब तुमने उसे तो
खुलकर उसे जीने तो दो....

अरे, तितली हैं वो तुम्हारे आंगन की
उसे खुली हवा में उड़ने तो दो....

एक नाजुक सी कली हैं वो तुम्हारे बाग की
पूरी तरह उसे खिलने तो दो....

ऊपर वाले से वो अपने हक लेकर आई है
उसे अपने हक आजमाने तो दो....

कुछ सपने लेकर आई है वो भी
उन सपनों को पूरा करने तो दो....

हां.... माना ये पाबन्दियां जायज़ है
एक लड़की के लिए...

लेकिन एक बार इन पाबन्दियों को तोड़ कर
उसे आज़ाद पंछी की तरह उड़ने तो दो....

बहुत कुछ कर सकती हैं एक लड़की भी
बस एक बार उसे कुछ कर बताने का 
मौका तो दो।। #girlsquotes 
#girlsthought 
#truthoflife
जब लाए हो उसे तुम इस दुनिया में तो
उसे इस दुनिया में रहने तो दो....

जीवन दिया है जब तुमने उसे तो
खुलकर उसे जीने तो दो....

अरे, तितली हैं वो तुम्हारे आंगन की
उसे खुली हवा में उड़ने तो दो....

एक नाजुक सी कली हैं वो तुम्हारे बाग की
पूरी तरह उसे खिलने तो दो....

ऊपर वाले से वो अपने हक लेकर आई है
उसे अपने हक आजमाने तो दो....

कुछ सपने लेकर आई है वो भी
उन सपनों को पूरा करने तो दो....

हां.... माना ये पाबन्दियां जायज़ है
एक लड़की के लिए...

लेकिन एक बार इन पाबन्दियों को तोड़ कर
उसे आज़ाद पंछी की तरह उड़ने तो दो....

बहुत कुछ कर सकती हैं एक लड़की भी
बस एक बार उसे कुछ कर बताने का 
मौका तो दो।। #girlsquotes 
#girlsthought 
#truthoflife