Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash तुम तो चले गए किसी अपने को अपना मानकर हम

Unsplash तुम तो चले गए किसी अपने को अपना मानकर
हम कहा जाएं तुम्हारी हकीकत जानकार
माना की तेरी याद बहुत याद आती है
खुदको रोक रखा है तुझे गैर मानकर

मेरी आंखों मैं आंसू तेरी निशानी है 
तुझे माफ भी किया है निर्दोष मानकर

मैं अपने दिल का किस्सा सुना भी देती
मगर क्या करोगे तुम मेरी कहानी जानकार

लौटा दो कुछ सांसें जो मेरी बाकी बची है
जिंदगी चल रही है इसी को अपनी रवानी मानकर

मैं कुछ देर तक क्यों तुझे सोचती रहती हूं 
भूलना बेहतर है इन बातों को पुरानी मानकर

©shraddha singh #LibraryOfMoods
Unsplash तुम तो चले गए किसी अपने को अपना मानकर
हम कहा जाएं तुम्हारी हकीकत जानकार
माना की तेरी याद बहुत याद आती है
खुदको रोक रखा है तुझे गैर मानकर

मेरी आंखों मैं आंसू तेरी निशानी है 
तुझे माफ भी किया है निर्दोष मानकर

मैं अपने दिल का किस्सा सुना भी देती
मगर क्या करोगे तुम मेरी कहानी जानकार

लौटा दो कुछ सांसें जो मेरी बाकी बची है
जिंदगी चल रही है इसी को अपनी रवानी मानकर

मैं कुछ देर तक क्यों तुझे सोचती रहती हूं 
भूलना बेहतर है इन बातों को पुरानी मानकर

©shraddha singh #LibraryOfMoods