Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझसे ऊँचा नहीं है कोई आसमान को छूता इक सफेद चाद

मुझसे ऊँचा नहीं है कोई
 आसमान को छूता 
इक सफेद चादर को ओढ़े
खड़ा हूँ पहने जूता

काँप रहे हैं हाथ पाँव
तापमान है नीचे
बहे नाक से झरना कोई
फोटो उसकी खींचे

हाल बुरा है मेरा लेकिन
घूम रहे शैलानी
उन्हे ठंड न लगती मेरी
याद आ रही नानी

यदि चल फिर पाता बेखुद
जाता गर्म प्रदेश
कुछ दिन सैर सपाटा करता
मिटता मन का क्लेश

(पर्वत)

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #snowmountain
मुझसे ऊँचा नहीं है कोई
 आसमान को छूता 
इक सफेद चादर को ओढ़े
खड़ा हूँ पहने जूता

काँप रहे हैं हाथ पाँव
तापमान है नीचे
बहे नाक से झरना कोई
फोटो उसकी खींचे

हाल बुरा है मेरा लेकिन
घूम रहे शैलानी
उन्हे ठंड न लगती मेरी
याद आ रही नानी

यदि चल फिर पाता बेखुद
जाता गर्म प्रदेश
कुछ दिन सैर सपाटा करता
मिटता मन का क्लेश

(पर्वत)

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #snowmountain