Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी दुआओं के धागों में असर तो था, मैनें खुदा से

 मेरी दुआओं के धागों में असर तो था,
मैनें खुदा से तुझे मांगा इस कदर जो था
ज़माने लगे मुझे तेरे इंतज़ार में 
शायद मेरे पते से बेखबर जो था 

यूँ देखा तो तुझे कई बार है 
पर न जाने आज क्यूँ ऐसा लगा 
जैसे देखा है तुझे को पहली दफा

    -Geet-

©Geet Sharma
  #phool ❤️



#Shayar 
#shayri 
#poem 
#shayri