Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़वाब आए न आए खत लिखता हूँ तुझसे हैं मोहब्बत ये

 ज़वाब आए न आए खत लिखता हूँ 
तुझसे हैं मोहब्बत ये सच लिखता हूँ 

लिखता हूँ अपनी जिंदगी तुझको 
लगता है फिर भी कुछ कम लिखता हूँ 

लिख दिया रूह पर तेरा नाम इस तरह 
तेरे नाम अपने हर जनम लिखता हूँ 

जिस दिन टूटे उम्मीदें तुझे पाने की 
मर जाये हम ये कसम लिखता हूँ 

लिखे तेरे नाम ही ये गीत अपने 
तुझको इस शायर की कलम लिखता हूँ

©Ravikant Dushe
  #Holi  Geet Sangeet Himaani Neel vineetapanchal Parul (kiran)Yadav