Nojoto: Largest Storytelling Platform

लीपटे हैं तिरंगे मे भारत माँ के बेटे माँ देखो बिलख

लीपटे हैं तिरंगे मे भारत माँ के बेटे
माँ देखो बिलख रही बेटे के दुख मे 
बेटे से मिलकर गौद मे सहलाऊंगी
अपने बेटे को गले से लगाऊँगी 
नैनो से समन्दर हैं ऊमड रहा .. बेटे की चिता को अगनी पिता दे रहा
वहां नज़र पडी छोटा बच्चा खडा हैं चाकाचोंद 
समझ न कुछ आ रहा पर आँखों मे आक्रोस 
तिरंगे मे सोया बेटा भारत माँ से बोल रहा
वन्दन हैं माँ तुमको लाल तेरा हैं आ गया 
तेरे इन चरणो को अपने साराँखों पे रखता हूँ 
मेरा ये बालीदां माँ तुमको अर्पित करता हूँ 
तेरे इस लाल को अपने चरणो मे स्थान देना
मुझे माँ फिर से भारत देश मे जन्म देना !! 
 #NojotoQuote #soldiers #balidaan #jaihind #bharatkeveer
लीपटे हैं तिरंगे मे भारत माँ के बेटे
माँ देखो बिलख रही बेटे के दुख मे 
बेटे से मिलकर गौद मे सहलाऊंगी
अपने बेटे को गले से लगाऊँगी 
नैनो से समन्दर हैं ऊमड रहा .. बेटे की चिता को अगनी पिता दे रहा
वहां नज़र पडी छोटा बच्चा खडा हैं चाकाचोंद 
समझ न कुछ आ रहा पर आँखों मे आक्रोस 
तिरंगे मे सोया बेटा भारत माँ से बोल रहा
वन्दन हैं माँ तुमको लाल तेरा हैं आ गया 
तेरे इन चरणो को अपने साराँखों पे रखता हूँ 
मेरा ये बालीदां माँ तुमको अर्पित करता हूँ 
तेरे इस लाल को अपने चरणो मे स्थान देना
मुझे माँ फिर से भारत देश मे जन्म देना !! 
 #NojotoQuote #soldiers #balidaan #jaihind #bharatkeveer