Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम्हारे ज़िक्र पर.. ये आंखे नम न हो। जब तुम्हा

जब तुम्हारे ज़िक्र पर..
ये आंखे नम न हो।
जब तुम्हारे साथ न होने का
मुझे कोई ग़म न हो।
जब तुम्हारा सामना करने पर
दिल में कुछ चुभन न हो।

तब समझना..                    
तुम्हें हमसे माफी मिल गई है।

©Jotush
  #Silence #JSdiary #zikr #aankhe #sath #gham #chubhan #saamna #maafi