Find the Best JSdiary Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
जोतुष
वो जो मूरत थी ना.. कहीं किसी कोने में, संभाल कर रखी थी.. दिल के घरौंदे में, वो थोड़ी सी चटक रही है, पहले तो बहुत भाती थी.. लेकिन अब खटक रही है, कहते हैं चटकी हुई मूरत को.. घर में रखा नहीं करते, हटा दिया करते हैं उनको.. पर फेका नहीं करते, चलो फिर अब उस मूरत का.. विसर्जन करते हैं, एक नई मूरत की तलाश में.. खुद को अर्पण करते हैं। ©जोतुष #sadquotes #JSdiary #murat #Surat #visarjan #Arpan
जोतुष
कभी अचानक ही कुछ पुराना याद आ जाना, जैसे बीते पलों को फिर से जीने की तमन्ना करना.. कभी किसी अपने का किसी सपने में आना, जैसे..वक्त को रोकने की नाकाम कोशिश करना.. जैसे मुझे पल भर के लिए कमज़ोर कर देना, जैसे बिगड़े रिश्तों को संभालने की ललक दिखना.. जैसे अंदर ही अंदर खुद को झकझोर देना, छूटे हुए रास्ते पर फिर से खुद को मोड़ देना। आखिर क्यों होता है ऐसा?? ©जोतुष #sadquotes #JSdiary #Apna #sapna #rishta
#sadquotes #JSdiary #Apna #Sapna #Rishta
read moreजोतुष
तेरी बारी भी आए खुदा करे, किसी को तुझे भी पसंद करना पड़े.. तुझे निर्णय लेने को सब कहा करे, तू वक्त थोड़ा और मांगा करे.. फिर भी वो एहसास ना पनपा करे , जैसा महसूस तू मेरे आसपास करे .. आख़िरकर तू भी कहीं समझौता करे , एहसासों का वार तुझपे उल्टा पड़े.. तब जाके मेरा दर्द तू समझा करे.. ©जोतुष #lonely #JSdiary #Dard
जोतुष
जा तुझे हर खुशी खुदा अता करे.. जो तू चाहे वो ख़्वाब तू पूरा करे.. तुझे समझे कोई तेरी खामियों के साथ.. हो कोई जो तुझपे भरोसा मेरे जैसा करे..! ©जोतुष #lonely #JSdiary #khwab #Khushi #khamiya #Bharosa
जोतुष
मैं उससे वक्त के लिए तड़प गया.. जिसके वक्त में कभी था ही नहीं। ©जोतुष #Silence #JSdiary #Waqt #tadap
जोतुष
वो जो मूरत थी ना कहीं किसी कोने में संभाल कर रखी थी दिल के घरौंदे में वो थोड़ी सी चटक रही है पहले तो बहुत भाती थी लेकिन अब खटक रही है कहते हैं चटकी हुई मूरत को घर में रखा नहीं करते हटा दिया करते हैं उनको पर फेका नहीं करते चलो फिर अब उस मूरत का विसर्जन करते हैं एक नई मूरत की तलाश में खुद को अर्पण करते हैं। ©जोतुष #Silence #JSdiary #murat #gharonde #khatak #chatak #arpan
Wajid shaikh
जोतुष
चलो किसी और तरफ.. अब वक्त दिया जाए, कुछ नही रखा... यहां दिल लगाने में। ©जोतुष #me #JSdiary #Waqt #Dil
जोतुष
हर ख्वाब हर ख्याल थी वो.. मेरी सुर, लय, ताल थी वो... मुस्कुराहट मासूम सी उसकी, पर गुस्से में लगती कमाल थी वो ! ©जोतुष #Silence #JSdiary #khwab #Khyal #Sur #Taal #muskurahat #kamal
जोतुष
ये किस मोड़ पर, तुम मिल गए तुम हमें.. न वक्त मेरे पास है, न तुम्हे कोई जल्दी! ©जोतुष #Silence #JSdiary #mod #Waqt