Nojoto: Largest Storytelling Platform

(मेरी कहानी पार्ट 4) तुम बहुत याद आ रही हो जान मे

(मेरी कहानी पार्ट 4) 
तुम बहुत याद आ रही हो जान मेरे लिए बड़ा मुश्किल है की में कुछ और सोचूं मैं जितना आसान  समझ रहा था बर्दास्त करना उतना है नहीं दोस्त पूछ रहा था क्यों इतना उदास हो क्या करता बस उसके कंधे पर सर रख बिना आसूं के रोपड़ा जिंदगी ने मुझे बहुत ही अजीब मोड़ पे लाके खड़ा कर दिया है देखो अब तुम भी मेरे पास नहीं हो हालाकि तुम मेरे पास ही हो मगर नही हो मुझे अब कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा मेरे सारे एहसास मर चुके है में हर लम्हा बहुत तड़प रहा हूं शायद तुम को एहसास ना हो मगर मैं रो रहा हूं की एक नाकाम आदमी हूं और कर भी क्या सकता हूं फिर वही सवाल खुद से कर रहा हूं क्या मैं तुमको याद आ रहा हूंगा जान प्यारी जान मेरी जान मेरी धड़कन  ❤️ मेरी सुबह मेरी साम दोपहर मेरी सब कुछ तुम कहा हो देखो ना मैं रो रहा हूं  😭😭😭 अब बस तुम आके चुप करा दो जान

©Daniyal
  #मेरी_कलम_से✍️ #एक_ख्याल #दिल_का_दर्द #मेरे_एहसास  Lalit Saxena Aditya kumar prasad jitendra karnawat Kabir  Kavya