Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी वो आखिरी ख्वाईश भी पूरी कर रहा हूं। नया

तुम्हारी वो
आखिरी ख्वाईश भी पूरी कर रहा हूं।

नया अध्याय 
तुम्हारे बगैर ही शुरू कर रहा हूं।

मिल लेना इक बार ज़रा अगर मिल सको तो
तुम्हारे बाद हर चेहरे को खुद के लिए धुंधला कर रहा हूं।

समेट कर उन सभी यादों को पिटारे में,
नया पिटारा भरने जा रहा हूं।

सुनो, तुम्हारी ख्वाईश मैं पूरी कर रहा हूं।

©Nikhil Agarwal
  #Mahek #Love #Lost #Broken #Alone #Newway #Motivation #nojohindi #Nojoto