Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द तुम्हारा कुछ अश्क मुझे दे जाता है नम होती है

दर्द तुम्हारा कुछ अश्क
मुझे दे जाता है
नम होती है आँख तुम्हारी
वक्त मेरा थम जाता है 

माना तुमको मेरी फिक्र नही
पर तेरी यादों मे ही
मेरा अक्स नजर जाता है और
वक्त मेरा थम जाता है

समझोगी हर अल्फ़ाजों को
बेवक्त की मेरी उन बातों को
तुझमे इक संसार नज़र आता है
वक्त मेरा थम जाता है  #वक्त #संसार #संस्कार #शायद #हमतुम 
#yqbaba #yahindi #yadidi
दर्द तुम्हारा कुछ अश्क
मुझे दे जाता है
नम होती है आँख तुम्हारी
वक्त मेरा थम जाता है 

माना तुमको मेरी फिक्र नही
पर तेरी यादों मे ही
मेरा अक्स नजर जाता है और
वक्त मेरा थम जाता है

समझोगी हर अल्फ़ाजों को
बेवक्त की मेरी उन बातों को
तुझमे इक संसार नज़र आता है
वक्त मेरा थम जाता है  #वक्त #संसार #संस्कार #शायद #हमतुम 
#yqbaba #yahindi #yadidi