Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ सवाल हैं मेरे ! कुछ सवाल हैं मेरे, जवा

White कुछ सवाल हैं मेरे !

कुछ सवाल हैं मेरे,
 जवाब दे पाओगी क्या ?

सब कहते हैं मेरे साथ कोई नहीं रह पायेगी,
 तुम रह पाओगी क्या ?

थोड़ा सा बिगड़ा हुआ हूं मैं, 
तुम मुझे सुधार पाओगी क्या ?

जिम्मेदरिया बहुत है मेरे सर पर ,
उनको तुम बाट पाओगी क्या ?

मैं लड़ता रहता हूँ हमेशा, 
तुम मेरी हर लड़ाई में लड़ पाओगी क्या ?

  कभी-कभी गुस्सा बहुत आता है मुझे, 
तुम मुझे शांत कर पाओगी क्या ?

थोड़ा खामोश रहता हूं मैं, 
मेरी खामोशी में मेरी आवाज बन पाओगी क्या ?

 Feelings जताने में थोड़ा कच्चा हूं मैं, 
बिना बताए Feel कर पाओगी क्या ?

फैसले लेने नहीं आते मुझे, 
कभी गलत हो जाऊं तो सही कर पाओगी क्या ?

सुनो एक सवाल है मेरा जवाब दे पाओगी क्या
इस खडूस के साथ पूरी जिंदगी बिता पाओगी क्या ?

©Sanjeev Thakur
  #emotional_sad_shayari #Love #Darbhanga #pyaar #Heart #Broken💔Heart #wishes #Dil #Dil__ki__Aawaz