Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र के इस पड़ाव पर, थोड़ा तो ठहर जिन्दगी, थक चुकी

उम्र के इस पड़ाव पर,  थोड़ा  तो ठहर जिन्दगी,
थक चुकी होगी, सुस्ता लें आ दो पहर जिन्दगी !

जख्म हैं जिन ख्वाबों पर, उनकी मरहम कर लें,
शब गुजर चुकी, होनी है अब तो सहर जिन्दगी !

कुछ ख्याल उनका भी, सफर में जो छूट गए,
दे ना उनको झूठे यकीं का तो जहर जिन्दगी !

हर तरफ, हर घड़ी, दौड़ना तो है सबका जुनूं, 
जाने कब कौन कहां जाए यूं तो ठहर जिन्दगी !

एक ‘अहसास‘ है तेरे मुकाबिल उठाने को गम,
ढाए जा रही सब पर अब क्यों कहर जिन्दगी !

- विमल ‘अहसास‘ Pooja Pratibha Tiwari(smile)🙂 Soumya Jain Esha Joshi SOHAIL AMIR PHOTOGRAPHER
उम्र के इस पड़ाव पर,  थोड़ा  तो ठहर जिन्दगी,
थक चुकी होगी, सुस्ता लें आ दो पहर जिन्दगी !

जख्म हैं जिन ख्वाबों पर, उनकी मरहम कर लें,
शब गुजर चुकी, होनी है अब तो सहर जिन्दगी !

कुछ ख्याल उनका भी, सफर में जो छूट गए,
दे ना उनको झूठे यकीं का तो जहर जिन्दगी !

हर तरफ, हर घड़ी, दौड़ना तो है सबका जुनूं, 
जाने कब कौन कहां जाए यूं तो ठहर जिन्दगी !

एक ‘अहसास‘ है तेरे मुकाबिल उठाने को गम,
ढाए जा रही सब पर अब क्यों कहर जिन्दगी !

- विमल ‘अहसास‘ Pooja Pratibha Tiwari(smile)🙂 Soumya Jain Esha Joshi SOHAIL AMIR PHOTOGRAPHER