Nojoto: Largest Storytelling Platform

कामयाब इंसान **************** मेरी नज़र मे कामयाब इ

कामयाब इंसान
****************
मेरी नज़र मे कामयाब इंसान वो होता हैं जो किसी से
राग द्वेष नहीं करता, ईर्ष्या, नहीं करता, घमंड नहीं
करता, जो इंसान इन सब बुराईयों से कोसो दूर रहते
हैं वो क़ामयाबी का शिखर छूते हैं, क्या आप ऐसे हो जैसी
मैं हूँ तो आप कामयाब हैं और आगे बढ़ेगे बस पीछे मत
देखो, कौन क्या कहता हैं उस पर ध्यान मत दो, आगे
बढ़ते रहो और सत्य का साथ मत छोड़ो क्यो की हमारी
पवित्र आत्मा भी यही चाहती हैं की आप शांत रहो और
दूसरो को भी यही सिखाओ!!
 😇💐🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Sucess #कामयाब इंसान
#POOJAUDESHI