Nojoto: Largest Storytelling Platform

नए नए रंगो से अपनी कहानी लिखती हूं, एक ही कहानी को

नए नए रंगो से अपनी कहानी लिखती हूं, एक ही कहानी को कई तरीके से कहती हूं । 

कभी लंबी तो कभी छोटी , कभी खुद से तो कभी औरों से कहती हूं । 

अपनी कहानी है इसलिए अच्छा लगता हैं, किसी और की कहानी सुनने की अभी फुरसत ही कहां है । 

अभी तो जैसे मुंह जुबानी हो गई हैं, मेरी कहानी अब बस मेरी हो गई है । 

रोज लिखती हूं रोज ही मिटाती हूं , सब से हट कर हो ऐसी कहानी सोचती हूं ।

©short sweet #नोजोटो #हिंदी_शायरी #anuarya #हिंदी_शायरी 

#Hill
नए नए रंगो से अपनी कहानी लिखती हूं, एक ही कहानी को कई तरीके से कहती हूं । 

कभी लंबी तो कभी छोटी , कभी खुद से तो कभी औरों से कहती हूं । 

अपनी कहानी है इसलिए अच्छा लगता हैं, किसी और की कहानी सुनने की अभी फुरसत ही कहां है । 

अभी तो जैसे मुंह जुबानी हो गई हैं, मेरी कहानी अब बस मेरी हो गई है । 

रोज लिखती हूं रोज ही मिटाती हूं , सब से हट कर हो ऐसी कहानी सोचती हूं ।

©short sweet #नोजोटो #हिंदी_शायरी #anuarya #हिंदी_शायरी 

#Hill
shortsweet7480

short sweet

New Creator