नए नए रंगो से अपनी कहानी लिखती हूं, एक ही कहानी को कई तरीके से कहती हूं । कभी लंबी तो कभी छोटी , कभी खुद से तो कभी औरों से कहती हूं । अपनी कहानी है इसलिए अच्छा लगता हैं, किसी और की कहानी सुनने की अभी फुरसत ही कहां है । अभी तो जैसे मुंह जुबानी हो गई हैं, मेरी कहानी अब बस मेरी हो गई है । रोज लिखती हूं रोज ही मिटाती हूं , सब से हट कर हो ऐसी कहानी सोचती हूं । ©short sweet #नोजोटो #हिंदी_शायरी #anuarya #हिंदी_शायरी #Hill