Unsplash मुझको तेरा आना जाना अच्छा लगता था, हर पल तेरा साथ निभाना अच्छा लगता था। चुपके से आकर जब तू हंस देता था मुझ पर, तेरा यूँ दिल को बहलाना अच्छा लगता था। तेरी बातें, तेरी यादें, तेरे शिकवे ग़म, हर लम्हा तेरा आजमाना अच्छा लगता था। रूठ के जाना, फिर खुद ही लौट के आना, तेरा हर अंदाज़ पुराना अच्छा लगता था। अब तन्हा है पूनम यादें महका करती हैं, बीता हर एक वो अफसाना अच्छा लगता था। ©meri_lekhni_12 आना जाना ♥️