Nojoto: Largest Storytelling Platform

अचानक ही तो सब कुछ घटित हुआ था मेरी कमीज का बटन

अचानक ही तो 
सब कुछ घटित हुआ था 
मेरी कमीज का बटन 
टूटना और ,
सुई धागा लेकर 
तुम्हारा गूंथना ,
बहुत नजदीक थे ,
तुम शायद दिल के 
करीब थे!
अपलक सा निहारता 
अनिद्य सौंदर्य
कोमल सी अंगुलियों 
का छुकर निकल 
जाना ,
बस वैसे ही जैसे 
तप्त सूर्य की किरणों 
के बीच मंद
शीतल बयार का 
गुजर जाना !
धीरे धीरे जब तुम 
दिल मे उतरती हो ,
मै महसूस कर लेता हूँ 
जब एक अहसास
बनकर गुजरती हो !
तुम नही तो क्या 
मैने अपने पास 
तुम्हारा दिल रखा है ,
बस वही बटन 
छू लेता हूँ 
जिसे तुमने प्रेम के धागे से 
सिल रखा है !

©संजय श्रीवास्तव #Starss
अचानक ही तो 
सब कुछ घटित हुआ था 
मेरी कमीज का बटन 
टूटना और ,
सुई धागा लेकर 
तुम्हारा गूंथना ,
बहुत नजदीक थे ,
तुम शायद दिल के 
करीब थे!
अपलक सा निहारता 
अनिद्य सौंदर्य
कोमल सी अंगुलियों 
का छुकर निकल 
जाना ,
बस वैसे ही जैसे 
तप्त सूर्य की किरणों 
के बीच मंद
शीतल बयार का 
गुजर जाना !
धीरे धीरे जब तुम 
दिल मे उतरती हो ,
मै महसूस कर लेता हूँ 
जब एक अहसास
बनकर गुजरती हो !
तुम नही तो क्या 
मैने अपने पास 
तुम्हारा दिल रखा है ,
बस वही बटन 
छू लेता हूँ 
जिसे तुमने प्रेम के धागे से 
सिल रखा है !

©संजय श्रीवास्तव #Starss