Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझको याद हैं वो पहला दिन जब मैं गयीं स्कूल। मेरे

मुझको याद हैं वो पहला दिन जब मैं गयीं स्कूल।
मेरे बैग मैं थे आजीबो गरीब से टूल।
मैं लग रहीं थीं थोड़ी सी  फूल(मुर्ख)।
पहले दिन माँ छोड़ने को आई थी साथ
पहली बार हुईं थीं टीचर से मुलाकात।
पर आई मुझको पूरे दिन माँ की याद, मैं सोई नहीं थी उस रात, क्योंकि लग रहा था डर की एक बार फिर मुझको जाना पड़े गा वहां पर।
पर दुसरे दिन हुई खुशी खुशी रेडी, रीजन
देती हु बता।
क्योंकि माँ ने लिया था मुझको पटा।
बोलीं होगी आइसक्रीम, चॉकलेट, झूले मस्ती करना दोस्तों के साथ होगा ग्राउण्ड भी
टीचर होगी अराउन्ड ही
दिया दो पेसा मुझको लगा जेसे कोई पाउन्ड दी। पर वो कोई हाई स्कूल नहीं था जहा हम खेलते वहां खींच थी बाउंड्री।

(It is incomplete if you wont it's next part tall me in comments section😃)

©Knight Eagle Hope you also remember your first day of school 😇

#firstdayofschool
मुझको याद हैं वो पहला दिन जब मैं गयीं स्कूल।
मेरे बैग मैं थे आजीबो गरीब से टूल।
मैं लग रहीं थीं थोड़ी सी  फूल(मुर्ख)।
पहले दिन माँ छोड़ने को आई थी साथ
पहली बार हुईं थीं टीचर से मुलाकात।
पर आई मुझको पूरे दिन माँ की याद, मैं सोई नहीं थी उस रात, क्योंकि लग रहा था डर की एक बार फिर मुझको जाना पड़े गा वहां पर।
पर दुसरे दिन हुई खुशी खुशी रेडी, रीजन
देती हु बता।
क्योंकि माँ ने लिया था मुझको पटा।
बोलीं होगी आइसक्रीम, चॉकलेट, झूले मस्ती करना दोस्तों के साथ होगा ग्राउण्ड भी
टीचर होगी अराउन्ड ही
दिया दो पेसा मुझको लगा जेसे कोई पाउन्ड दी। पर वो कोई हाई स्कूल नहीं था जहा हम खेलते वहां खींच थी बाउंड्री।

(It is incomplete if you wont it's next part tall me in comments section😃)

©Knight Eagle Hope you also remember your first day of school 😇

#firstdayofschool
nojotouser9883701758

aarya saini

New Creator