Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दर्द हद से गुजर जाए तो लिखी जाती है एक ऐसी कवि

 जब दर्द हद से गुजर जाए
तो लिखी जाती है एक ऐसी
कविता, लेख या कहानी जिसमें
सिमटता है वो वज्रपात जो
गुजरता है इस जीवन में सब पर

जो लिख नहीं पाता वो
कुछ ऐसा कर गुजरता है
जो दुनिया में तारीफ के
काबिल होता है।।

©Sunita
  #दर्द_अनकहा