नाम पूछा तूने तो फिर याद आया कोई मेरे घर बड़े दिन बाद आया जिस की खातिर मैं गया था अंजुमन में शख्स वो चुपके से मेरे बाद आया दफअतन टकराया जब खुद से किसी रोज़ तब कहीं जाकर मिरा रुदाद आया वक्त बदला आशिकों ने नाम बदले कैस आया, तो कभी फरहाद आया दास्तां मेरी सुनी जब कैद में तो फूल थामे हाथो में जल्लाद आया कौन है शागिर्द महफिल में न पूछो जो भी आया पढ़ने वो उस्ताद आया हो गए जब जर्द पन्ने डायरी के तब कहीं जा कर तेरा इरशाद आया जिंदगी इतनी भी मुश्किल तो नहीं थी मौत आई जब तो मुझे याद आया 2122 2122 2122 रूदाद*****समाचार कैस****** मजनू का नाम जर्द******* पीले रंग का #bestyqhindiquotes #vishalvaid #विशालवैद #उस्ताद #नाम #ज़िंदगी