Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम पूछा तूने तो फिर याद आया कोई मेरे

नाम   पूछा   तूने   तो   फिर  याद   आया
कोई   मेरे    घर   बड़े   दिन   बाद  आया

जिस  की खातिर  मैं गया  था अंजुमन में
शख्स  वो   चुपके   से   मेरे  बाद   आया

दफअतन टकराया जब खुद से किसी रोज़ 
तब    कहीं   जाकर   मिरा   रुदाद   आया 

वक्त    बदला    आशिकों   ने  नाम   बदले  
कैस  आया,  तो    कभी    फरहाद   आया

दास्तां   मेरी    सुनी    जब    कैद   में    तो  
फूल   थामे     हाथो    में   जल्लाद   आया 

कौन   है   शागिर्द    महफिल   में   न  पूछो
जो   भी   आया   पढ़ने  वो   उस्ताद  आया 

हो    गए    जब    जर्द     पन्ने   डायरी   के 
तब   कहीं   जा  कर  तेरा  इरशाद   आया  

जिंदगी   इतनी  भी  मुश्किल  तो  नहीं  थी
मौत   आई   जब   तो   मुझे   याद  आया 2122 2122 2122
रूदाद*****समाचार
कैस****** मजनू का नाम
जर्द******* पीले रंग का
#bestyqhindiquotes #vishalvaid #विशालवैद #उस्ताद #नाम #ज़िंदगी
नाम   पूछा   तूने   तो   फिर  याद   आया
कोई   मेरे    घर   बड़े   दिन   बाद  आया

जिस  की खातिर  मैं गया  था अंजुमन में
शख्स  वो   चुपके   से   मेरे  बाद   आया

दफअतन टकराया जब खुद से किसी रोज़ 
तब    कहीं   जाकर   मिरा   रुदाद   आया 

वक्त    बदला    आशिकों   ने  नाम   बदले  
कैस  आया,  तो    कभी    फरहाद   आया

दास्तां   मेरी    सुनी    जब    कैद   में    तो  
फूल   थामे     हाथो    में   जल्लाद   आया 

कौन   है   शागिर्द    महफिल   में   न  पूछो
जो   भी   आया   पढ़ने  वो   उस्ताद  आया 

हो    गए    जब    जर्द     पन्ने   डायरी   के 
तब   कहीं   जा  कर  तेरा  इरशाद   आया  

जिंदगी   इतनी  भी  मुश्किल  तो  नहीं  थी
मौत   आई   जब   तो   मुझे   याद  आया 2122 2122 2122
रूदाद*****समाचार
कैस****** मजनू का नाम
जर्द******* पीले रंग का
#bestyqhindiquotes #vishalvaid #विशालवैद #उस्ताद #नाम #ज़िंदगी
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator