Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ जिन्दा हूँ मैं सांसे चल रही, दिल धड़क रहा फेफड़े

हाँ जिन्दा हूँ मैं
सांसे चल रही, दिल धड़क रहा
फेफड़े हवा को छान रहे पूरे शरीर
मे ऊर्जा का सनचार हो रहा बस तब
तक ही जब तक मैं जिन्दा हूँ पर जब
मृत्यु गले लगाएगी सांसे छीन लेगी दिल
धड़कना बंद हो जाएगा फेफड़े सूख जाऐगे
रक्त संचार रुक जाएगा दिमाग भी सो जाएगा, शरीर शांत हो जाएगा ना सुख ना
दुख, कोई रोऐ गाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्यो कि जब शरीर मे प्राण ही नहीं तो वो react कैसे करेगा वो कुछ ना कर सकेगा
आत्मा स्वरुप अपने निर्जीव शरीर को देखेगा या नहीं भी देख सकता क्यो कि उसके पास आँख कहाँ कुछ नहीं रह जाता
जब इंसान मर जाता हैं मिट्टी हैं वो जो मिट्टी मे मिल जाएगी तो वक्त जब तक हैं अच्छे कर्म मे इस शरीर को लगाओ किसी के क़ाम आओ, बुराई से नाता तोड़ो अच्छे बन जाओ

©PФФJД ЦDΞSHI
  #हाँ मै जिन्दा हूँ #pujaudeshi  Payal Das kasim ji Rutu muskan singh Dinesh Kumar Gangwar  dr विश्व जीत poonam rasmi Rakesh Kumar Das Ravikant Dushe  Asif Hindustani Official Sethi Ji Anshu writer Santosh Narwar Aligarh Diwana