Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की बात, पुरानी याद हमेशा तो नहीं पर कभी कभी

दिल की बात, पुरानी याद 

हमेशा तो नहीं पर कभी कभी तेरी बहुत याद आती है
मेरे उदासी भरे चेहरे पर मुस्कान ले आती है 
तेरे चेहरे पर वो बड़ी सी मुस्कान 
हमेशा रहती थी तेरे पास खुशियों की दुकान 
तेरी बातें वो प्रपात हुआ करता था 
जिसमें मेरी खुशियों का कमल खिला करता था 
आज भी याद है वो दिन जब हम रुख़सत हुए थे 
उस दिन हम रोज़ से ज़्यादा हँसे थे 
मुझे बहुत याद आती है वो पतली सी लड़की 
जो खुद भी हमेशा हँसती रहती थी 
और मुझे भी हँसाती रहती थी 

रब्बा तुझसे ये अरदास है 
दोस्त जो जिंदगी के लिए खास है 
सलामत रहे काफ़िला यारों का 
सहचारों का दिलदारो का।

©नेहा यादव
  #puraniyaadein #schoolfriends