Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद का कोई गम साथ ना आए, जब ख़्वाबों में मेरे 💚तू

याद का कोई गम साथ ना आए,
जब ख़्वाबों में मेरे 💚तू💚 याद ना आए...
की,,,
याद का "तेरे" कोई गम साथ ना आए,
जब ख़्वाबों में मेरे 💚तू💚 याद ना आए...


और,,,
ऐसी कोई रात नहीं मेरे हिस्से में अबतक,
जिस रात "तू" और "तेरा" खूबसूरत सा ख़्वाब ना आए...!! 💚💚💚💚
दिन भर के थकान के बाद,
रात को "तेरा" खूबसूरत सा ख़्वाब जैसे 
आने वाली सुबह के लिए उमंग भरी प्रेरणा है...!!
💚💚💚💚
.
.
.
याद का कोई गम साथ ना आए,
जब ख़्वाबों में मेरे 💚तू💚 याद ना आए...
की,,,
याद का "तेरे" कोई गम साथ ना आए,
जब ख़्वाबों में मेरे 💚तू💚 याद ना आए...


और,,,
ऐसी कोई रात नहीं मेरे हिस्से में अबतक,
जिस रात "तू" और "तेरा" खूबसूरत सा ख़्वाब ना आए...!! 💚💚💚💚
दिन भर के थकान के बाद,
रात को "तेरा" खूबसूरत सा ख़्वाब जैसे 
आने वाली सुबह के लिए उमंग भरी प्रेरणा है...!!
💚💚💚💚
.
.
.