Nojoto: Largest Storytelling Platform

पितृ देव पितृ देव उच्चतर चेतना में लीन हैं देवताओ

पितृ देव

पितृ देव उच्चतर चेतना में लीन हैं
देवताओं की तरह अवसिथत हैं
आत्मा की अमरता का प्रतीक हैं
दिव्य चेतना में हमारे नजदीक हैं
पितृ हमारी पुकार भी सुनते हैं
हमारी रक्षा भी करते हैं
धन वैभव पुत्र पुत्रादि से परिपूर्ण करते हैं
अमृत पथ पर अग्रसर करते हैं
ऋतम और सत्यम सनातन संस्कृति में प्रतिष्ठित हैं
धुय्लोक में पितृ देव अर्यमा मनुष्य की प्रकाश यात्रा के प्रतीक हैं
मित्र, वरूण,भग,पूषा, सविता और विष्णु जैसे व्यापक प्रभुत्व वाले देवताओं के साथ होंना
मनुष्य में देवत्व जगाने का आव्हान है
सामाजिक संस्कार, विचार, भौतिक आध्यात्मिक उत्थान मर्यादाएं पितरों पर ही निर्भर है
संपूर्ण सौरमंडल, महासागर, नदियां, वनस्पतियां, औषधियां जीवन प़णालियां पितरों की प्रतिनिधि हैं
पितृ प़भात की रश्मियों पर बैठ कर आते हैं
भयमुक्त जीवन का आधार हमारे आस-पास ही रहते हैं।।
ऊं पितृ देवाय नमः।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

©Suresh Kumar Chaturvedi #पितृपक्ष 
#sunrays
पितृ देव

पितृ देव उच्चतर चेतना में लीन हैं
देवताओं की तरह अवसिथत हैं
आत्मा की अमरता का प्रतीक हैं
दिव्य चेतना में हमारे नजदीक हैं
पितृ हमारी पुकार भी सुनते हैं
हमारी रक्षा भी करते हैं
धन वैभव पुत्र पुत्रादि से परिपूर्ण करते हैं
अमृत पथ पर अग्रसर करते हैं
ऋतम और सत्यम सनातन संस्कृति में प्रतिष्ठित हैं
धुय्लोक में पितृ देव अर्यमा मनुष्य की प्रकाश यात्रा के प्रतीक हैं
मित्र, वरूण,भग,पूषा, सविता और विष्णु जैसे व्यापक प्रभुत्व वाले देवताओं के साथ होंना
मनुष्य में देवत्व जगाने का आव्हान है
सामाजिक संस्कार, विचार, भौतिक आध्यात्मिक उत्थान मर्यादाएं पितरों पर ही निर्भर है
संपूर्ण सौरमंडल, महासागर, नदियां, वनस्पतियां, औषधियां जीवन प़णालियां पितरों की प्रतिनिधि हैं
पितृ प़भात की रश्मियों पर बैठ कर आते हैं
भयमुक्त जीवन का आधार हमारे आस-पास ही रहते हैं।।
ऊं पितृ देवाय नमः।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

©Suresh Kumar Chaturvedi #पितृपक्ष 
#sunrays