Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी फूलों की ख़ुशबू में कभी बच्चों की मुस्कुराहट


कभी फूलों की ख़ुशबू में 
कभी बच्चों की मुस्कुराहट में 
कभी पंछियों की चहचहाहट में 
कभी उनके आने की आहट में 
जब भी, जो भी ख़ुशी 
मिल जाए ज़रा सा 
दिल ढूँढ लेता है उसी में 
जीने की आशा 
यही तो सुखी और 
संतुष्ट जीवन की परिभाषा

©K.Shikha
  #DIL_KI_KALAM_SE