Nojoto: Largest Storytelling Platform

यू ही #एक_गीत न मन्दिर के नाम पे झुकूंगा न मुस्लि

यू ही
#एक_गीत

न मन्दिर के नाम पे झुकूंगा
न मुस्लिम के नाम पे झुकूंगा
बात हुई जहाँ मेरे वतन की
जान लेने व जान देने को तैयार मिलूँगा

न हिन्दू के जज्बात पे उलझूँगा
न मुस्लिम के बात पे उलझूँगा
बात होगी जहाँ मेरे वतन की
सदैव सर कलम करने को तैयार मिलूँगा

न हिन्दू की बात करता हूँ 
न ईमान की बात करता हूँ
मैं तो बस दबते मजलूमों 
व मरते किसान की बात करता हूँ

मैं गीता में लिखे #श्लोक की बात करता हूँ
मैं कुरान में लिखे #आयत की बात करता हूँ
सोचा अगर किसी ने मेरे देश के बारे कुछ गलत
सोच को उसके बदल सकने की आवाज रखता हूँ

जय हिंद- जय भारत

                          ✍️.....
                       " मिन्टू जी "
                Mob.7398119787 #mintuji
यू ही
#एक_गीत

न मन्दिर के नाम पे झुकूंगा
न मुस्लिम के नाम पे झुकूंगा
बात हुई जहाँ मेरे वतन की
जान लेने व जान देने को तैयार मिलूँगा

न हिन्दू के जज्बात पे उलझूँगा
न मुस्लिम के बात पे उलझूँगा
बात होगी जहाँ मेरे वतन की
सदैव सर कलम करने को तैयार मिलूँगा

न हिन्दू की बात करता हूँ 
न ईमान की बात करता हूँ
मैं तो बस दबते मजलूमों 
व मरते किसान की बात करता हूँ

मैं गीता में लिखे #श्लोक की बात करता हूँ
मैं कुरान में लिखे #आयत की बात करता हूँ
सोचा अगर किसी ने मेरे देश के बारे कुछ गलत
सोच को उसके बदल सकने की आवाज रखता हूँ

जय हिंद- जय भारत

                          ✍️.....
                       " मिन्टू जी "
                Mob.7398119787 #mintuji