कुछ शब्द लिखे तो है मैने, लेकिन Like,Unlike के पीछे छुप गए हैं, ये Digital duniya बेहद कमाल है , Typing system भी लाजवाब है, पर जो बात मेरे और कागज़ के duet में है, उसका कहाँ कोई हिसाब है, वो नीली स्याही का बार-बार रुकना, एक गलती होने पर कागज़ों का ढेर सा लगना , उस तरह लिखने का मज़ा ये Digital दुनिया क्या जाने, Likes and Follow के ज़माने में , एक कलम का चलना क्या जाने , पहले उंगलियाँ भी चलती थी और अँगूठे भी, अब उंगलियाँ तो बस अँगूठे को देखा करती है, Typing की दुनिया में मेरी कलम यही सब सोचा करती है । ©Pooja Sharma #Pwardor #Kalamkaarmypen #Pwians #Profoundwriters #Long_live_pw