Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिशें मैं करता रहा, जहाँ गलती नहीं मेरी साला वहा

कोशिशें मैं करता रहा,
जहाँ गलती नहीं मेरी
साला वहां भी झुकता रहा ꫰
बैठा रहता मैं आपने ख्वाबो में,
अपना ना बना कभी 
बस उसका ही बनता रहा ꫰
करता रहा मैं बस grind,
ना मिली मुझे कभी shine
जो अपना ना हुआ वो दिल
बस तेरे होने के लिए साला मरता रहा ꫰꫰
हाँ आज कर दिया मैंने ये किस्सा भी खत्म,
अब कौन हो तुम, कौन हम ꫰
बेफालतू पन्ने काले ,
नही करेंगे अब हम
घंटा नही रहा फरक अब ,
जीयो या मारो तुम ꫰
तेरे को याद आने के लिए दिल ये तरसता रहा,
लिख दिया अब हमने जितना लिखना था ꫰
किस्सो को तुम्हारे दिल में दफना दिया,
अब बिना सोचे समझे हमने,
अपनी कलम को अलविदा कह दिया ꫰꫰


Jai It's over
no more writing
jayesh gulati
#iamdone 
#nomorepost
#intheend 
#giveupwriting
#nomorequotes
कोशिशें मैं करता रहा,
जहाँ गलती नहीं मेरी
साला वहां भी झुकता रहा ꫰
बैठा रहता मैं आपने ख्वाबो में,
अपना ना बना कभी 
बस उसका ही बनता रहा ꫰
करता रहा मैं बस grind,
ना मिली मुझे कभी shine
जो अपना ना हुआ वो दिल
बस तेरे होने के लिए साला मरता रहा ꫰꫰
हाँ आज कर दिया मैंने ये किस्सा भी खत्म,
अब कौन हो तुम, कौन हम ꫰
बेफालतू पन्ने काले ,
नही करेंगे अब हम
घंटा नही रहा फरक अब ,
जीयो या मारो तुम ꫰
तेरे को याद आने के लिए दिल ये तरसता रहा,
लिख दिया अब हमने जितना लिखना था ꫰
किस्सो को तुम्हारे दिल में दफना दिया,
अब बिना सोचे समझे हमने,
अपनी कलम को अलविदा कह दिया ꫰꫰


Jai It's over
no more writing
jayesh gulati
#iamdone 
#nomorepost
#intheend 
#giveupwriting
#nomorequotes