Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है... जब कोई नयी कव

तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है...

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

आये पसंद तो करे तारीफ़ ,
अगर चुभें शब्द तो लड़े तू ।

मेरी हर एक कविता में तुझे समेटना चाहता हूँ,
तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है ।

सच कहूँ तो ये अधूरापन ही तुझसे जोड़े हुए है ,
तू बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है ।

पता नहीं किस जन्म का रिश्ता है तुझसे ,
दिल दुखता है बहुत जब मुझसे उखड़े तू ।

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

©Ravindra Singh 
तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है...

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

आये पसंद तो करे तारीफ़ ,
अगर चुभें शब्द तो लड़े तू ।
तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है...

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

आये पसंद तो करे तारीफ़ ,
अगर चुभें शब्द तो लड़े तू ।

मेरी हर एक कविता में तुझे समेटना चाहता हूँ,
तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है ।

सच कहूँ तो ये अधूरापन ही तुझसे जोड़े हुए है ,
तू बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है ।

पता नहीं किस जन्म का रिश्ता है तुझसे ,
दिल दुखता है बहुत जब मुझसे उखड़े तू ।

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

©Ravindra Singh 
तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है...

जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये 
तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू ।

आये पसंद तो करे तारीफ़ ,
अगर चुभें शब्द तो लड़े तू ।

तू है कि हर बार अधूरी रह जाती है... जब कोई नयी कविता लिखता हूँ तेरे लिये तो ख्वाहिश होती है कि सबसे पहले पढ़े तू । आये पसंद तो करे तारीफ़ , अगर चुभें शब्द तो लड़े तू । #Quotes