Nojoto: Largest Storytelling Platform

उडा मजाक मेरी मोहब्बत का, तुझे क्या लगा, तुझे मै आ

उडा मजाक मेरी मोहब्बत का,
तुझे क्या लगा,
तुझे मै आबाद होणे दूंगा।
खुद तो हो जाऊंगा बरबाद,
और तुझे भी बरबाद कर दूंगा।
ए कोई खेल नही ,
जो तू खेल आधे मे हि छोड जाय।
ना मै कोई कांच हु,
जो तू पत्थर बन तोड जाय।
अब हो तेरी मर्जी ,
या तेरी मर्जी के खिलाफ ।
तुने जो जो दिय है दर्द,
अब सुदसमेंट लौटा मै दूंगा।
उडा मजाक मेरी मोहब्बत का,
तुझे क्या लगा,
तुझे मै आबाद होणे दूंगा।
खुद तो हो जाऊंगा बरबाद,
और तुझे भी बरबाद कर दूंगा।
उडा मजाक मेरी मोहब्बत का,
तुझे क्या लगा,
तुझे मै आबाद होणे दूंगा।
खुद तो हो जाऊंगा बरबाद,
और तुझे भी बरबाद कर दूंगा।
ए कोई खेल नही ,
जो तू खेल आधे मे हि छोड जाय।
ना मै कोई कांच हु,
जो तू पत्थर बन तोड जाय।
अब हो तेरी मर्जी ,
या तेरी मर्जी के खिलाफ ।
तुने जो जो दिय है दर्द,
अब सुदसमेंट लौटा मै दूंगा।
उडा मजाक मेरी मोहब्बत का,
तुझे क्या लगा,
तुझे मै आबाद होणे दूंगा।
खुद तो हो जाऊंगा बरबाद,
और तुझे भी बरबाद कर दूंगा।