Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंकुरित हुआ पौधा कोई, उम्मीदों का आँगन सजाने। शरद

अंकुरित हुआ पौधा कोई,
उम्मीदों का आँगन सजाने।
शरद की ठिठुरन से बचके,
बसंत की मिठुरन लगाने।

उपवन में आकर पवन भी,
जिसे अपने कंधे पर उठाले।
वह ख़ुश्बू का फूल हो तुम,
जो खिलता उपवन महकाने।

जिसे विकसित हो फल बनके,
किसी परिवार की भूख मिटाने।
शेष रहना फिर से बीज रूप में,
पुनः आँगन में अंकुरित हो पाने।

हे नारी! फूल जैसी हो तुम,
सूक्ष्म दृष्टि चाहिए यह समझाने। 🎀 Challenge-187 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।

🎀 कृपया कोरा काग़ज़ समूह के नियम एवं निर्देश अवश्य पढ़ लें। बाक़ी सभी ने हमारी ही नकल की है। 😊
अंकुरित हुआ पौधा कोई,
उम्मीदों का आँगन सजाने।
शरद की ठिठुरन से बचके,
बसंत की मिठुरन लगाने।

उपवन में आकर पवन भी,
जिसे अपने कंधे पर उठाले।
वह ख़ुश्बू का फूल हो तुम,
जो खिलता उपवन महकाने।

जिसे विकसित हो फल बनके,
किसी परिवार की भूख मिटाने।
शेष रहना फिर से बीज रूप में,
पुनः आँगन में अंकुरित हो पाने।

हे नारी! फूल जैसी हो तुम,
सूक्ष्म दृष्टि चाहिए यह समझाने। 🎀 Challenge-187 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।

🎀 कृपया कोरा काग़ज़ समूह के नियम एवं निर्देश अवश्य पढ़ लें। बाक़ी सभी ने हमारी ही नकल की है। 😊

🎀 Challenge-187 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है। 🎀 कृपया कोरा काग़ज़ समूह के नियम एवं निर्देश अवश्य पढ़ लें। बाक़ी सभी ने हमारी ही नकल की है। 😊 #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #फूलजैसीहोतुम