Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,

किस्मतवालों को ही मिलती है 
पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता.
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता.
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे 
इतनी मोहब्बत ना होती.
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई 
तुम जैसा नहीं मिलता.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं..

जिन्दगी जख्मो से भरी है, 
वक्त को मरहम बनाना सीख लो, 
हारना तो है एक दिन मौत से, 
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी
 जीना सीख लो..!!

वैसे तो हर दिन दोस्तो का ही होता है
 पर आज के इस दिन को दोस्तो के नाम करते है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।।।

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #FriendshipDay  poetry in hindi  hindi poetry on life poetry on love #कविता_शिव_की_कलम_से

#FriendshipDay poetry in hindi hindi poetry on life poetry on love #कविता_शिव_की_कलम_से #Poetry

153 Views