वो बड़े ही खुशनसीब होते हैं जिन्हे अपना प्यार मिल जाता है और वो बड़े ही बदनसीब होते हैं जो मिलने के बाद उसकी कद्र नही करते और एक वो होते हैं जो अपने सपनों के शहजादे को बिन पाये ही एक कसक लिये इस ज़माने को खामोशी के साथ अलविदा कह जाते हैं शायद हम भी उनमें से एक हों पर यकीन है मुझे जब रुख़सत होगें जब भी हम तू मुझे ले जायेगा अपने देश #nojoto #writersofnojoto #story #hindiwriters #writers #hindipoetry #poetry #writersofindia #nojotohindi #urduwriters