Nojoto: Largest Storytelling Platform

सहेज कर रखा है , तेरा प्यार अपने सीने म

 सहेज  कर  रखा   है ,  तेरा  प्यार  अपने  सीने   में,
तेरी यादों ने संभाला है,वरना आरज़ू कब थी जीने में,

तुझे  भुलाने  की  कोशिश  में,  हम  कई  बार मरे है,
तेरी यादों की सुइयों से, लगे हैं उधड़े ग़म को सीने में,

तेरा  सुरूर   यूँ    चढ़ा   है  की  उतरता  भी  नही ,
हाथ मे जाम भी है और बोतल भी, बस नशा नही है पीने में,

तेरी  यादों  का  मेरे  दिल  पर , कुछ  यूं असर हुआ है,
हवा आती है तेरा पैग़ाम लेकर ,वो भी एक दो महीने में,

शायद   इन   बहकते  कदमों  को ,हम संभाल भी लेते,
दिख ही जाती है तेरी सूरत ,रोज दिल के आईने में ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #तुझेभुलानेकीकोशिश