Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा ना होना खलता है खैर इश्क़ में ये भीे चलता है

तेरा ना होना खलता है 
खैर इश्क़ में ये भीे चलता है
रिवायत है मौहबत की
सच्चा इश्क अधूरा रहता है
ताल्लुक खत्म होनेे पर
मोहब्बत मर नहीं जाती
जो गर प्यार हो सच्चा
तो हर आशिक़ मुंतज़िर रहता है
मैं भुला नहीं सकता उसको
मेरे दिल में वही धड़कता है
भुलाना लाख चाहूँ भीे मगर
मुझे उसका चेहरा चाँद में दिखता है
मेरा वादा रहा तुमसे
तुम्हारा था, तुम्हारा हूँ, तुम्हारा ही रहूँगा मैं
अब तो बस मेहताब में, 
तुमको ही निहारता था, निहारता हूं, निहारूँगा मैं
 #yourquotediary #yourquotedidi #yourbaba #safar_jindgi_ka #pyar #yourqouetswriters #yourquotediary
तेरा ना होना खलता है 
खैर इश्क़ में ये भीे चलता है
रिवायत है मौहबत की
सच्चा इश्क अधूरा रहता है
ताल्लुक खत्म होनेे पर
मोहब्बत मर नहीं जाती
जो गर प्यार हो सच्चा
तो हर आशिक़ मुंतज़िर रहता है
मैं भुला नहीं सकता उसको
मेरे दिल में वही धड़कता है
भुलाना लाख चाहूँ भीे मगर
मुझे उसका चेहरा चाँद में दिखता है
मेरा वादा रहा तुमसे
तुम्हारा था, तुम्हारा हूँ, तुम्हारा ही रहूँगा मैं
अब तो बस मेहताब में, 
तुमको ही निहारता था, निहारता हूं, निहारूँगा मैं
 #yourquotediary #yourquotedidi #yourbaba #safar_jindgi_ka #pyar #yourqouetswriters #yourquotediary